निर्माणधीन फैक्ट्री में हुई डकैती में पुलिस खाली हाथ ,बार बार हो रही घटना से फैक्ट्री मालिक परेशान

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में आठ बदमाशों ने एक निर्माणाधीन फैक्ट्री पर दूसरी बार धावा बोलकर चौकीदार को बंधक बनाकर सामान लूटकर फरार हो गए थे। 24 घंटे बाद भी पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पाई।

गाजियाबाद के कविनगर निवासी रिकू अग्रवाल ने बताया कि गाव लाखन के पास स्टेना रिसाईकलीन के नाम से फैक्ट्री में निर्माण का काम चाल रहा है। कानपुर निवासी लल्लन नौकरी करता है। रोजाना रात को लल्लन दिन भर गाजियाबाद काम करके वापस लल्लन फैक्ट्री में रात को आ जाता है। बुधवार की देर बदमाशों ने लाखन की कनपटी पर तमंचा लगाकर कमरें में बंधक बना लिया और फैक्ट्री में रखे ट्रांसफार्मर को खोलकर तार, तांबा, ठेल, पंखा और ठेला लूटकर फरार हो गए थे। लल्लन ने बंधक मुक्त होकर मामले की जानकारी सुबह छह बजे के आस पास दी। इस दौरान तीन लाख रुपये का नुकसान हो गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी।

दो हफ्ते बाद फिर डकैती की घटना दो हफ्ते पूर्व गाँव हिडालपुर रोड पर चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने ट्रांसफार्मर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

Exit mobile version