निखिल बंसल की मौत का जिम्मेदार कौन, ठेकेदार या सरकारी अस्पताल,डीएम से की शिकायत

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

थाना हापुड़ क्षेत्र में अपने दोस्त से मिलने जा रहे बाईकसवार की ठेकेदार द्वारा सड़क पर डाली गई मिट्टी पर चढ़कर सिर के बल सड़क पर गिरनें से मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप व सरकारी अस्पताल में सुविधा ना होनें का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के गोलमार्केट स्थित कृष्णा गली निवासी अमित बंसल का पुत्र निखिल बंसल (22) मंडी पाटिया पर कपड़े की दुकान में काम करता था।

बीती देर रात्रि वह अपने दोस्त से मिलनें एन एन स्कूल रोड़ वाली सड़क पर जा रहा था। ठेकेदार द्वारा नयी सड़क बनाने के दौरान लापरवाही बरतते हुए मिट्टी का ढेर रास्ते में लगा रखा था। अंधेरे के कारण बाईकसवार युवक मिट्टी पर चढ़ गया और फिसलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरा।

उधर से गुजर रहे राहगीरों ने गंभीर रुप से घायल निखिल को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, सुविधा ना होने पर जहां से उसे रैफर किया गया। रास्ते में ही निखिल ने दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

पीड़ित परिवारों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्यवाही की शिकायत की हैं।

Exit mobile version