निकाय चुनावों में जिसे पार्टी प्रत्याशी बनाये, उसे मिलजुलकर चुनाव जीतना है -सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

हापुड़।

मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज मीनाक्षी रोड स्थित विधानसभा कार्यालय पर जन समस्याएं सुनी। इस दौरान स्थानीय विधायक विजयपाल आढ़ती, भाजपा जिला महामंत्री पुनीत गोयल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, आरक्षण के अनुरूप प्रत्येक कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है लेकिन जिसे पार्टी प्रत्याशी बनाये सभी को उसे मिलजुलकर चुनाव लड़ाना है। स्थानीय विधायक विजयपाल आढ़ती ने भी कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज नगर क्षेत्र में सांसद निधि से लगभग 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित तगासराय में मुन्ना त्यागी के मकान से सचिन त्यागी के मकान तक, ग्राम लोदीपुर में मदर प्राइड स्कूल के निकट, स्वर्ग आश्रम रोड पर चमन डिश वाली गली में सी.सी. रोड तथा वार्ड संख्या 37 के मोहल्ला शक्ति नगर की गली संख्या तीन में कृष्णपाल के मकान से कुट्टी की दीवार तक निर्मित चार सड़कों का लोकार्पण किया। इस दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा भाजपा की सरकार के कार्यकाल में जितने विकास कार्य हुए हैं उतने कभी नहीं हुए। हमारी सरकार जो कहती है सो करती है।

इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती कविता माधरे, जिला महामंत्री श्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, मण्डल अध्यक्ष दिनेश त्यागी, विनीत दीवान, प्रवीण सिंहल, सभासद नितिन पाराशर, गौरव रुड़कीवाल, सुमित पार्चा बाल्मीकि, अमित सिवाल बीटू, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष शिवम शर्मा रोमी, तुषार अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, सुनील वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version