हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में नेशनल हाईवें-9 स्थित ओयो होटल में नाबालिग छात्रा के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस ओयो होटल संचालक के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज करेगी।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा में 13 मई को बाइक सवार दो युवक स्कूल जाती छात्रा को बहला फुसलाकर पिलखुवा हाईवे किनारे स्थित ओयो होटल में ले गए। वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर एक युवक ने दुष्कर्म किया। होटल कर्मी के द्वारा छात्रों को बिना कागजात लिए किराए पर कमरा दे दिया गया।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि होटल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इसके लिए पुलिस साक्ष्य संकलन कर रही है। सीओ ने बताया कि बिना मानक संचालित होटलों के खिलाफ भी अभियान चलाकर जल्द कार्रवाई कराई जाएगी।