नाबालिग किशोरी को जंगल में छोड़कर भागा युवक


हापुड़।
सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी काे एक युवक अपहरण करके ले गया। बाद में उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

गांव निवासी एक व्यक्ति की 16 वर्षीय पुत्री मटर तोड़ने का काम करती है। गांव बक्सर का रहने वाला जुनैद उर्फ जुन्नी रास्ते से किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया। रात होने के बाद आरोपी उसे सूनसान जंगल में छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि रातभर परिजन किशोरी की तलाश करते रहे। सुबह के समय किशोरी गांव भोवापुर के जंगल में मिली। जब किशोरी ने जुनैद उर्फ जुन्नी के बारे में जानकारी दी तो वह शिकायत करने के लिए आरोपी युवक के घर पहुंचे। जहां पर उसके माता-पिता ने अभद्रता की। बाद में शिकायत मटर ठेकेदार से की तो उसने भी भला-बुरा कहा। इस पर पीड़ित ने जुनैद, इस्लाम और आबिद ठेकेदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ सिंभावली धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version