नाइजीरियन युवती बनकर ठग ने फेसबुक पर भेजी रिक्वेस्ट, 1.45 लाख ठगे

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों के पकड़े जाने की दी थी सूचना
कस्टम विभाग से सामान छुड़वाने के नाम पर की ठगी
युवक ने ठगों के खिलाफ कोतवाली में कराया मुकदमा दर्ज
पिलखुवा।
ऑनलाइन ठगी के लिए शातिर नए से नए तरीके आजमा कर लोगों को चूना लगाते है। ठगों के झांसे में आकर लोग अपनी कमाई गंवा देते है। कस्टम विभाग में सामान पकड़े जाने पर नाइजीरियन युवती ने युवक से 1.45 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज मुकदमें में गांव कांवी निवासी अनिरुद्ध सिंह तोमर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व फेसबुक पर नाइजीरिया निवासी मर्सी जैकसन नाम से युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। दोनों के बीच व्हाट्सएप और फेसबुक पर बात होने लगी थी। युवती ने 1 मार्च को व्हाट्सएप काल करके बोला कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 70 हजार डॉलर और आईफोन के साथ पकड़ लिया है। थोड़ी देर बाद एक अंजान नंबर से फोन आया और सामान छुड़ाने के नाम पर दस प्रतिशत फीस मांग करने लगा। अंजान व्यक्ति के खाता में 1.10 लाख रुपए भेज दिए थे। दोराबा फोन कर सामान छोड़ने के लिए रुपए की मांग करने लगा था। गांव निवासी दोस्त मनोज से 35 हजार रुपए उधार लेकर खाता में डाल दिए थे। जब व्यक्ति से सामान की बात की तो ओर रुपए की मांग करने लगा था। व्यक्ति ने दो फर्जी रसीद व्हाट्सएप पर भेज दी थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साइबर ठगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version