नहीं मिल पा रहा हैं तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत,वन विभाग की टीम ने चला रखा है सर्च आपरेशन

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। रात के अलावा अब दिन में भी वे घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। हांलांकि वन विभाग, पुलिस ने तेंदुए को पकड़ने के लिए दिन रात एक कर रखा है और सर्च आपरेशन लगातार जारी है।

करीब दो सप्ताह से बहादुरगढ़ क्षेत्र के गंगा तटीय गांवों के जंगल में तेंदुआ दिखाई दे रहा है। पहले शंकराटीला, उसके बाद नवादा खुर्द के जंगल में किसानों को तेंदुआ दिखा। वहीं बुधवार को गांव बहादुरगढ़ निवासी रोहताश चौहान के खेत पर मजदूर काम कर रहे थे। जिन्हें एक खेत से तेंदुए का शावक निकलता दिखाई दिया। जिसे देखकर वह बुरी तरह डर गए और सूचना वन विभाग को दी। इसके
अलावा गांव सेहल में भूपेंद्र के खेत में भी किसानों ने तेंदुआ देखा। जिसे देखकर उनके होश उड़ गए और वापस गांव को लौट आए।

एडीएम के बाद एसपी पहुंचे नवादा खुर्द मंगलवार को एडीएम संदीप कुमार और डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की थी। जिसके बाद रात को एसपी ज्ञानंजय सिंह ने गांव नवादा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि संभवत जल्द ही तेंदुआ पकड़ में आ जाएगा, तब तक सभी को सतर्क रहना चाहिए। वन विभाग और पुलिस हर समय ग्रामीणों की मदद के लिए तैयार है।

Exit mobile version