हापुड़। पिलखुवा के व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पर नमूने लेने की कार्रवाई से बचने और लाइसेंस के नवीनीकरण के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने मामले में कार्रवाई करने और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को क्षेत्र से हटाने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संघ के प्रदेश महामंत्री प्रवीण मित्तल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारी नमूने भरने और नवीनीकरण के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की इस क्षेत्र में जब से तैनाती हुई है, तब से क्षेत्र में मिलावट खोरों का बोलबाला चरम पर है। नियम कायदे से व्यापार करने वाले व्यापारियों के यहां छापे मारे जा रहे हैं। जो व्यापारी इनकी अवैध मांगे पूरे नहीं करते
हैं, उनके यहां नमूने भरने की कार्रवाई की जाती है। अधिकारी खाली प्रपत्रों पर हस्ताक्षर करवाकर खाद्य पदार्थ उठाकर ले जाते हैं। व्यापारी से खाद्य लाइसेंस के पंजीकरण के नाम पर पांच से 20 हजार रुपये तक की वसूली की जाती है। व्यापारियों ने मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के विरुद्ध जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में डीएम प्रेरणा शर्मा ने एडीएम संदीप कुमार को जांच सौंपी है। इस दौरान मुकेश कुमार सिंहल, मुकुल कुमार मित्तल, गिरीश कुमार, आयुष कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार, आकाश मित्तल, नीरज कुमार, असलम, सुंदर लाल आदि थे।