नगर में लग रही हैं 12 स्थानों पर नई ट्यूबवेल, नहीं रहेगी पानी की किल्लत
हापुड़। नगर पालिका परिषद शहर में पानी की किल्लत खत्म करने के लिए शहर में 12 मौहल्लों में नयी ट्यूबवेल लगाई जा रही है।ऊर्जा निगम ने भी इन ट्यूबवेलों के संचालन के लिए कनेक्शन देने संबंधी कार्य शुरू कर दिए गए हैं। इसके लिए एस्टीमेट देने प्रारंभ कर दिए गए हैं। लगभग 84 लाख रुपये की लागत से इन नई ट्यूबवेलों को लगाया जा रहा है। इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सही प्रकार से नहीं हो पा रही थी। आए दिन शिकायतें मिल रही थीं। कई जगह पर गंदे व बदबूदार पानी की शिकायत भी थीं। इसके अलावा पानी का प्रेशर भी कम था। जिस कारण आपूर्ति को लेकर हर दिन समस्या आ रही थी। इन जगहों पर नई ट्यूबवेल लगने से 18 से ज्यादा मोहल्लों के वासियों को लाभ मिलेगा।
जलकल विभाग के अवर अभियंता कुंवरपाल ने बताया कि नवीकरीम, मोती कॉलोनी मेरठ रोड, भंडापट्टी, पत्थर वाला कुआं गणेशपुरा, पीरबाउद्दीन, आदर्श नगर कालोनी, गांधी विहार, नगर पालिका के पीछे, कन्हैयापुरा में नई ट्यूबवेल लगाई जाएंगी। इसके अलावा मोहल्ला आर्य नगर और नगर पालिका कंपाउंड में बोरिंग फेल होने के कारण कई जगह ट्यूबवेल लगाई जा रही हैं।
ईओ मनोज कुमार ने ताया कि कुछ इलाकों में पेयजल की समस्या थी। जल्द ही 12 ट्यूबवेलों का संचालन शुरू हो जाएगा।