हापुड़़(अमित मुन्ना)।
नगर पालिका द्वारा आश्वासन के बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की प्रतिमा का सौन्दर्यीकरण ना कराएं जानें से क्षुब्ध सैनिक संस्था आंदोलन
करेगीं। संस्थाओं ने प्रतिमा के समक्ष
ध्वाजारोहण किया गया। राष्ट्रीय सैनिक संस्था व पूर्व सैनिक संघ के सयुंक तत्वाधान में रेलवे रोड़ स्थित देश के पूर्व प्रधानमंत्री व किसान पुत्र लाल बहादुर जी प्रतिमा के समक्ष फूल माला अर्पित व ध्वजारोहण कर 73वा गणतन्त्र दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर प0 उ0 प्रदेश अध्यक्ष चौ0 मनवीर सिंह (पूर्व वारन्ट ऑफिसर वायु सेना) ने कहा कि गत 2 वर्ष पहले नगरपालिका अध्यक्ष, हापुड़ , प्रफुल्ल सारस्वत द्वारा सौन्दर्यकरण कराने का आश्वासन दिया गया था। आज तक लाल बहादुर शास्त्री जी प्रतिमा पर कोई भी सौंदर्यकरण नहीं किया गया है। यदि प्रीतिमा पर सौन्दर्यकरण नही कराया जाता हैं तो राष्ट्रीय सैनिक संस्था व पूर्व सैनिक संघ आंदोलन करने के लिये विवश होगी।
इस मौके पर संस्था की महिला बिग्रेड की जिला सचिव प्राची खुल्लर, राबी खुल्लर, जिलाउपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिलासचिव विजय वर्मा,जिलाकोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति, जिला प्रवक्ता हाकमींन अली मंसूरी, तहसील अध्यक्ष सतवीर प्रधान,ललित चौधरी,पूर्व सैनिक संघ कैप्टन रणजीत,कैप्टन गोपीचंद,सूबेदार रत्नपाल, हवलदार अज़ब सिंह आदि उपस्थित रहे।