नए वित्तीय वर्ष में लोगों की जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त भार, हाईवे पर सफर होगा महंगा

हापुड़। नए वित्तीय वर्ष में वाहन चालकों का हाईवे पर सफर महंगा हो जायेगा। एनएच-9 पर स्थित छिजारसी टोल और एनएच 334 स्थित कुराना टोल पर कल रात 12 बजे के बाद वाहन चालकों को ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा। दोनों टोल पर 5 से 10 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि गढ़ टोल पर लगातार दूसरे साल भी दरें नहीं बढ़ाई गई हैं।

जिले की सीमा क्षेत्र में तीन टोल प्लाजा पड़ रहे हैं। परिवहन मंत्रालय के आदेश पर 1 अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ रहा है। हल्के वाहनों पर एक तरफ से आने जाने में पांच से दस रुपये अधिक देने होंगे। 31 मार्च के रात 12 बजे से नई दरें लागू हो जाएंगी। नई दरों की सूची के अनुसार छिजारसी टोल पर हल्के छोटे वाहनों को अब एक तरफ से 155 के बजाय 165 व दोनों ओर से 235 रुपये के बजाय 245 रुपये देने होंगे। हल्के व्यवसायिक वाहनों को एक ओर से पास करने में 250 के स्थान पर 265 व दोनों ओर से 375 के बजाय 395 रुपये देने होंगे। बस व ट्रक को एक ओर से 525 व दोनों ओर से 870 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, लोकल छोटे वाहनों का मासिक पास 285 के स्थान पर 315 रुपये का बनेगा।

जबकि बुलंदशहर रोड पर एक तरफ से जाने में हल्के छोटे चार पहिया वाहनों को 100 रुपये व दोनों ओर से 150 रुपये देने होंगे। छोटे व्यवसायिक वाहनों को एक ओर से 165 व दोनों ओर से 245 रुपये देने होंगे। ट्रक व बस के लिए एक ओर से 345 व दोनों ओर से 515 रुपये देने होंगे। लोकल वाहनों के लिए मासिक पास 330 का होगा।

गढ़ अल्लाबख्शपुर टोल पर नहीं बढ़े दाम

गढ़ में अल्लाबख्शपुर स्थित टोल की दरें फिलहाल नहीं बढ़ी हैं। इस टोल पर पिछली बार भी निर्माण कार्य के कारण दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। इस बार भी क्षेत्र के लोगों को राहत होगी।

Exit mobile version