धौलाना एसडीएम बनी मेरठ नगर निगम में अपर नगर आयुक्त

धौलाना एसडीएम बनी मेरठ नगर निगम में अपर नगर आयुक्त

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
शासन ने धौलाना एसडीएम लवी त्रिपाठी को मेरठ नगर निगम में अपर नगर आयुक्त पद पर तैनात किया है।

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर सदर व खुर्जा में एसडीएम रही
2016 बैच की पीसीएस अधिकारी लवी त्रिपाठी को एक साथ पहले शासन ने हापुड़ जिलें में तैनाती दी‌ थी। लवी को धौलाना तहसील के उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया था।

शासन ने अब उन्हें हापुड़ से मेरठ नगर निगम में अपर नगर आयुक्त पद पर तैनात किया है।

Exit mobile version