धोखाधड़ी से ATM कार्ड बदलकर खातें से उड़ाए दस हजार रूपयें, आरोपी सीसीटीवी कैमरें में हुआ कैद
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र के दिल्ली रोड़ स्थित ATM से रूपयें निकालनें गए एक युवक से वहां खड़े नटरवाल ने धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर दस हजार रूपयें निकाल लिए। मैसेज आनें पर पीड़ित ने थानें में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
जानकारी के.अनुसार हापुड़ के अर्जुन नगर निवासी वरूण शर्मा का खाता आईसीआईसी बैंक में हैं। वे शाम को दिल्ली रोड़ स्थित एक एटीएम से रूपयें निकालनें गए थे।
पीड़ित वरूण ने बताया कि कार्ड मशीन में लगानें के बाद भी रूपयें नहीं निकलें,जिसमें पीछे खड़े युवक ने धोखाधड़ी कर रूपयें निकलवाने की चक्कर में एटीएम कार्ड बदल दिया और वह वापस घर लौट आया।
जैसे ही वह घर पहुंचा, तभी उसके खातें से दस हजार रूपयें निकलनें का मैसेज आया।पीडित ने मामलें की तहरीर थानें में देते हुए कार्यवाही की मांग की।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मामलें में साइबर सेल को भेजकर कार्यवाही की जा रही है।
9 Comments