दो भाईयों पर लाखों रूपए की नगदी व जेवरात सहित एक नाबालिग के अपहरण का आरोप, एफआईआर दर्ज

दो भाईयों पर लाखों रूपए की नगदी व जेवरात सहित एक नाबालिग के अपहरण का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़ । बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से दो भाई एक किशोरी को बहला फुसलाकर ले गए। आरोप है कि किशोरी घर से छह लाख रुपये और लाखों के आभूषण भी ले गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आरिफपुर सरावनी निवासी नदीम ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बहन 8 सितंबर की रात को करीब दस बजे गांव में ही परचून की दुकान पर गई थी। गांव के ही फैजान और उसका ‘ भाई मुशीर बहन को रास्ते से ही बहला फुसलाकर अपने साथ अपहरण करके ले गये हैं। जिनको गांव के ही दानिश ने देखा तथा उसकी इसके बारे में
जानकारी दी। पीड़ित ने घर में तलाशी ली तो 25 अगस्त को बेची गई जमीन के 6 लाख रूपये तथा 4 तोले का सोने का सेट भी गायब मिले। आरोपियों ने इन लोगों ने बहन से मंगवाकर हड़प लिया है। परिजन के साथ फैजान व मुशीर के घर गया तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि उसके बहन के साथ कोई भी आपराधिक घटना हो सकती है।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version