देवनंदनी में आयोजित हुआ रक्तवीर सम्मान समारोह, रक्तवीरों को किया सम्मानित
हापुड़। देव नंदिनी अस्पताल में आयोजित रक्तवीर सम्मान समारोह में आये रक्तवीरों को ईबीएस के कमांडेंट ने सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बाबूगढ़ डिपों के कमांडेंट बिगोडयर संजीव भल्ला , सीएमओ डॉ सुनील त्यागी, भाजपा सोशल मीडिया एससी मोर्चा की राष्ट्रीय संयोजक अनिमा सोनकर ने दीप प्रज्जवलिक करके किया।
अस्पताल के चेयरमैन डॉ श्याम कुमार ने बताया कि कैंसर ‘व एक्सीडेट केस मे समय समय पर रक्त चढ़ाना पड़ता है जो उनके जीवन बचाने के लिये आवश्य हैं।
भाजपा सोशल मीडिया एससी मोर्चा की राष्ट्रीय संयोजक अनिमा सोनकर ने बताया कि एक रक्तदान से चार लोगो की जान बचाई जा सकती है।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने कहा कि हमे अपने को स्वस्थ रखने, हार्ड अटैक से बचने के लिये रक्तदान जरूरी है। देवनंदनी अस्पताल सरकारी अस्पताल के मरीजों के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
ईबीएस कंमाडेट बिगोडयर संजीव भल्ला ने कहा कि जब सैनिक सीमा पर घायल होते है तो आपका दिया गया रक्त ही उसका जीवन बचाता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अशोक मैत्रेय ने किया। कार्यक्रम में डॉ गोविंद सिंह, डाक्टर दिनेश खत्री, डाक्टर विमलेश शर्मा, डॉ संजय राय आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम में 20 बार रक्तदान करनें वालें रक्तवीरों को सम्मानित किया गया।