दहेज में कार व दो लाख रुपये की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, एफआईआर दर्ज

दहेज में कार व दो लाख रुपये की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने बताया कि 16 फरवरी 2024 को उनकी शादी जिला अमरोहा थाना हसनपुर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक से हुई थी। परिजनों ने उनकी शादी में दस लाख रुपये खर्च किए थे।

शादी में दिए गए दान दहेज से पति, ससुर, सास, दो ननद व ननदोई खुश नहीं थे। शादी कुछ दिनों बाद आरोपी दहेज में कार व दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांगकर उनकी पिटाई करने लगे। जिसके बाद वह अपने मायके आ गईं। मायके पक्ष के समझाने के बाद दस सितंबर को आरोपी उन्हें मायके से ले गए। कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा। लेकिन इसके बाद आरोपी दहेज की मांगकर उनकी पिटाई करने लगे।

सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश पर पति समेत छह व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version