हापुड़।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। महिला ने इस मामल में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी जयकुमार ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी 16 नवंबर वर्ष 2019 को की थी। शादी में ससुराल पक्ष के लोगों की सभी मांगों को पूरा किया गया था। आरोप है कि शादी में मिले दान-दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। इसलिए वह दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। जब विवाहिता ने इस मांग को पूरा नहीं किया तो आरोपी ससुरालियों ने 14 अप्रैल को विवाहिता के गले में चुनरी का फंदा बनाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। किसी प्रकार शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। जिसके बाद पीड़िता ने मायके पक्ष के लोगों को सूचना दी। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह अपनी मांग पर अड़िग रहे तो पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।