दहेज की मांग पूरी ना करने पर दी तीन तलाक की धमकी, एफआईआर दर्ज
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_2024-09-27-10-20-55-98_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72-jpg.webp?fit=325%2C213&ssl=1)
दहेज की मांग पूरी ना करने पर दी तीन तलाक की धमकी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में सुसरालियों ने दहेज ना देने से क्षुब्ध विवाहिता का उत्पीड़न करते हुए तीन तलाक की धमकी दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिंभावली के गांव बक्सर निवासी शाइमा ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2022 में जनपद मेरठ के समर गार्डन कॉलोनी निवासी आरिफ के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति और ससुराल वालों ने दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग करना शुरू कर दिया। दहेज की मांग को पूरा करने मे असमर्थता जताई। जिसके बाद से पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि ससुरालियों ने उसे और उसके डेढ़ साल के बेटे को मारने की कोशिश भी की। वहीं मांग पूरी न करने पर पति ने तीन तलाक देने की भी धमकी दी है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।