दहेज उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर विवाहिता ने किया सोसाइड

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने सुसरालियों द्वारा दहेज उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर अपने मायके में फांसी लगाकर सोसाइड कर लिया।

बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव करीमपुर निवासी राकेश देवी ने बताया कि उसने अपनी बेटी निशा की शादी हापुड़ देहात के जोगीपुरा निवासी युवक से नवंबर 2023 में की थी। शादी के बाद से ही आरोपियों ने अतिरिक्त दहेज के लिए बेटी का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। कई बार उसकी हत्या की भी कोशिश की। एक अप्रैल को आरोपी ससुराल पक्ष के लोग उसकी बेटी को गांव के बाहर छोड़ कर चले गए थे। जिसे लेकर आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया हुआ है। आरोपियों के उत्पीडन और मानसिक तनाव से त्रस्त होकर 23 अगस्त को बेटी ने मायके में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Exit mobile version