दस्तोई रोड स्थित आदर्श नगर कालोनी में सड़क न बनने से परेशान हुए लोग
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या के जल्द समाधान की उठाई मांग
हापुड़। दस्तोई रोड स्थित आदर्शनगर कॉलोनी की गली नंबर चार और पांच में सड़क और नाली न बनने से लोग परेशान हैं, मंगलवार को मोहल्ले के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या से जल्द निस्तारण की मांग की।
लोगों ने बताया कि जब से कॉलोनी बनी है तब से लेकर गली नंबर चार और पांच में नाली और खड़ंजे का निर्माण नहीं हो पाया है। इस संबंध में कई बार नगर पालिका से लेकर उच्चाधिकारियों तक शिकायत की जा चुकी है। नाली का निर्माण न होने के कारण गली में घरों का पानी भरा रहता है। गली में हमेशा जलभराव जैसी स्थिति रहती है। वहीं, कच्ची सड़क पर जलभराव होने के कारण गंदगी और कीचड़ रहती है, जिसमें आए दिन लोग गिरकर घायल हो जाते हैं।
पिछले दिनों जिला मुख्यालय में कॉलोनी के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन भी दिया गया था। करीब पांच माह बीत चुके हैं। लेकिन, अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। लोगों ने बताया कि दोनों गलियों में करीब 100 परिवार रहते हैं। इसके बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बारिश में घर से निकलना भी दूभर हो जाता है। संक्रामक बीमारियों का भी डर सताने लगता है। प्रशासन की इस लापरवाही से यहां के लोगों में काफी रोष है। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया तो लोगों को आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों की होगी।
ज्ञापन देने वालों में रामभूल सिंह, मदन कुमार, कविता, सतीश, सोनम, इंद्रजीत सिंह, छिद्दा सिंह, प्रवीन, अनिल कुमार, कैलाश, प्रेपाल, अशोक कुमार, कृष्णा देवी, सत्ते, राजपाल, भजन लाल, इंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे।
8 Comments