दबंगों ने की घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी निवासी एक व्यक्ति ने सात आरोपियों पर घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अमित पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी चमरी दिल्ली रोड ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसके मोहल्ले में रहने वाले रामेश्वर निवासी चमरी के घर के सामने प्रशान्त उर्फ बाला , बिलाल निवासीगण मोहल्ला लज्जापुरी हापुड़, रोम्पी निवासी गणेशपुरा , मुकुल व सुमित निवासीगण टंकी के पास चमरी हापुड़ अपने करीब 25 साथियों के साथ नारे बाजी करते हुये गाली गलौच कर रहे थे । प्रार्थी अपने आफिस से घर जाने के लिये निकला तो उपरोक्त सभी आरोपियों ने यह कहते हुये कि ये भी राजा का पड़ोसी है उसको पकड़कर गाली गलौच शुरू कर दी और उसके बाद मारपीट शुरु कर दी । उसके चिल्लाने पर बचाने आये शानू व उमा पत्नी हरेन्द्र निवासी चमरी हापुड़ के साथ भी उपरोक्त सभी आरोपियों ने लात घूसों व डंडो से मारपीट शुरु कर दी। वह, शोनू व शानू की माता उमा अपनी जान बचाकर शानू के घर में घुस गये तो आरोपियों ने शानू के घर मे घुसकर भी घरेलू सामान की तोड़ फोड़ शुरु कर दी । शोर शराबा सुनकर बचाने आये मोहल्ले के लोगो को देखकर प्राशान्त उर्फ बाला आदि सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये । पीड़ित ने रामेश्वर, प्रशांत उर्फ बाला, बिलाल, रोम्पी, मुकुल, सुमित, व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है।
6 Comments