तेल व्यापारी के मुनीम लूटकांड का पर्दाफाश नहीं, राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने दी हापुड़ बंद की चेतावनी, जल्द हो खुलासा -अमित शर्मा टोनी
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)। दो दिन पूर्व बाबूगढ़ क्षेत्र में तेल व्यापारी के मुनीम से हुई 3.50 लाख की लूट का खुलासा ना होनें पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने सोमवार तक खुलासा ना होनें पर मंगलवार से हापुड़ बंद की चेतावनी दी हैं। जानकारी के अनुसार गुरूवार को मंडी पाटिया पर अपना तेल व घी का कारोबार करने वाले व्यापारी सुशील कुमार का मुनीम प्रमोद गढ़ से तगादे की रकम लेकर कार से लौट रहा था। गांव शाहपुर कट के पास कार सवार बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और तमंचे के बल पर कैश वाले बैग को लूट लिया। इस बारे में मुनीम ने रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी ने आज आर के प्लाजा रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि व्यापारी देश में आर्थिक रूप से रीढ़ की हड्डी के सामान होता हैं। व्यापारी के साथ लूटपाट की घटनाएं निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि यदि लूट का सोमवार तक खुलासा नही हुआ ,तो मंगलवार को हापुड़ के बाजार बंद रहेगें। इस मौकें पर मनीष अग्रवाल तेल वाले,सुनील गर्ग ,सतीश शर्मा ,दीपक बंसल,प्रदीप ,अनिल वाजपेयी आदि मौजूद थे।