हापुड़।धौलाना में बुधवार की शाम तेज गर्मी के बाद अचानक मौसम ने करवट ली। शाम को अचानक से तेज हवाएं चलने लगी ओर अचानक से तेज आंधी आ गई। तेज आंधी में जनपद में अलग अलग कई जगह पर खंभे और पेड़ गिरने की सूचना है। लेकिन तेज आंधी में ग्राम सपनावत में हाईवे पर अचानक एक पेड़ टूटकर खड़ी हुई स्कूटी पर गिर गया। स्कूटी पर अचानक पेड़ टूटकर गिरने से स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। पेड़ के गिरते ही आसपास हड़कंप मच गया। स्कूटी के आसपास कोई नहीं था नहीं तो बडा हादसा हो सकता था।