हापुड़।
सिंभावली पुलिस क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से तीन आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। आरोपितों के खिलाफ लूट चोरी जैसे संगीन मामले दर्ज है।
थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद के हाफिजपुर के गांव मीरपुर निवासी आशू उर्फ मोन्टी चढ्ढा ने अपना एक संगठित गिरोह बना रखा है। वह अपने साथियों नदीम, अनुज के साथ मिलकर अवैध हथियारों से लैस होकर लूट, चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते है। उक्त लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। वहीं अपराध करके हुई कमाई से अर्जित की गई सम्पत्ति की भी जांच की जाएगी।