ट्रैक्टर-ट्राली व ऑटो में हुई जबरदस्त टक्कर, दो महिलाओं सहित चार लोग घायल

ट्रैक्टर-ट्राली व ऑटो में हुई जबरदस्त टक्कर, दो महिलाओं सहित चार लोग घायल
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे -9 पर डिवाइडर साफ कर रहे टैक्टर ट्राली में तेज रफ्तार
ऑटो की भिड़ंत हो गई। जिससे
ऑटो सवार दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बाबूगढ़ छावनी में रविवार को ट्रैक्टर-ट्राली के बीच में सवारियों से भरा ऑटो फंस गया। इस दौरान चीख पुकार मच गई। सूचना पर बाबूगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 9 पर रविवार दोपहर हाईवें कर्मचारी
एक ट्रैक्टर ट्राली तथा जेसीबी मशीन की मदद से डिवाइडर की साफ-सफाई का काम कर रहे थे । उसी समय कुचेसर चोपला की ओर से एक ऑटो आया जिसकी डिवाइडर साफ कर रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई। इस दौरान टेंपो चालक और उसमें सवार यात्री घायल हो गए।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना में हाफिजपुर निवासी सुभाष , सहारनपुर निवासी संजय , दिल्ली निवासी आशा चौधरी तथा मेरठ निवासी पूजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।
इस दौरान ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ऑटो ट्रैक्टर ट्राली के बीच में फंस गया। इस दौरान पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है।