ढाई लाख कार्ड धारकों को नए साल में भी मिलेगा निःशुल्क राशन

सरकार की तरफ से कार्ड धारकों को नए साल का मिला तोहफा

हापुड़। मुफ्त राशन योजना के एक साल और बढ़ने से गरीबों को बढ़ी राहत मिली है। राशन कार्ड धारकों को अब 31 दिसम्बर 2023 तक मुफ्त राशन दिया जायेगा। इस योजना से जिले के 2.30 लाख राशन कार्ड धारकों को सीधा लाभ पहुंचेगा।

जिले में सरकारी सस्ते गल्ले की कुल 399 दुकानें हैं। इन दुकानों पर करीब 2.22 लाख राशन कार्ड धारक और 8805 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। एक कार्ड पर औसतन चार से पांच यूनिट जुड़ी हुई हैं। कोरोना संक्रमण काल के बाद से राशन कार्ड धाारकों को महीने में दो बार राशन मुफ्त दिया जा रहा है। इसमें प्रदेश सरकार की ओर से गेहूं और चावल दिए जा रहे हैं और केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चावन का वितरण किया जा रहा है।

सरकार की इस घोषणा का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पूर्व में हुए वितरण के फैसले की मियाद समाप्त होने वाली है। अब प्रधानमंत्री ने मुफ्त अनाज योजना को एक साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। जिसके बाद जिले के राशन कार्ड धारकों में खुशी की लहर है।

डीएसओ राजेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। नियमानुसार राशन का वितरण किया जा रहा है।

Exit mobile version