डीएम पहुंचे एस.एस.वी. इंटर कॉलेज ,किया चुनावी प्रशिक्षण का निरीक्षण, दिए निर्देश
हापुड़। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के साथ एसएसवी इंटर कॉलेज में चल रहे चुनावी प्रशिक्षण का मुआयना किया। उन्होंने जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए निर्वाचन हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय बाद सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को हिदायत दी। . जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसएसवी इंटर कॉलेज में स्थित बैडमिंटन कोर्ट को निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण ले रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु प्रयोग में लाने के निर्देश दिए । . उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ को निर्देश दिए कि साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था रहे पेयजल हेतु पानी का टैंक ना मंगवा कर कैंपर का उपयोग किया जाए। उन्होंने एक्शन पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि सभी कक्षाओं में माइक सिस्टम , सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था समुचित रहे। प्रशिक्षण हेतु लगाया गया पर्दा साफ सुथरा होना चाहिए और एक्सटेंशन बोर्ड की समुचित व्यवस्था करा दी जाए। . निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक कृषि विपिन द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।