डीएम ने भ्रष्टाचार में दोषी पाए जाने पर ग्राम प्रधान को किया संस्पेड

हापुड़।

हापुड़ तहसील के गांव असौड़ा की ग्राम प्रधान के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच में दोषी पाए जाने पर डीएम प्रेरणा शर्मा ने प्रधान को संस्पेड कर उनके अधिकार सीज कर दिए ।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के ग्राम असौड़ा की ग्राम प्रधान आयशा मुर्तजा पर ग्रामीणों व परिजनों ने भ्रष्टाचार सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए थे।

जिस पर सीडीओ ने जांच कमेटी गठित की थी। इसके साथ ही पिछले दिनों असौड़ा की जाहिदा खान, परवीन बेगम, गोपाल सिंह, सविता सैनी और बबीता ने ग्राम प्रधान आयशा मुर्तजा के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने शपथ पत्र देकर ग्राम प्रधान पर घपले के आरोप लगाए थे। इस मामले में डीएम ने जांच टीम का गठन किया था। जांच में ग्राम प्रधान पर घपले के आरोप सही पाए गए।

Exit mobile version