डीएम ने की कोल्ड स्टोरेज मालिकों से मीटिंग,किराए के दाम हुए तय, किसानों ने निर्णय का किया स्वागत
हापुड़ ।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में किसानो व कोल्ड स्टोरेज मालिकों के साथ बैठक कर किराया की दर को लेकर चर्चा हुई और पूर्व में भाकियू अराजनैतिक के द्वारा दर पर आपत्ति करते हुए ज्ञापन दिया गया ।
बैठक में जिला अधिकारी की सन्तुति पर सादा आलू का किराया 260 व शुगर फ्री का किराया 285 रुपए प्रति क्विंटल किया गया। इस प्रकार बढाई गई 15 रुपए घटना किसानों के पक्ष में रहा।
बैठक में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व किसान ज्ञानेंद्र त्यागी, भाकियू अराजनैतिक के नगर अध्यक्ष राजबीर भाटी, युवा तहसील अध्यक्ष सेंकी त्यागी, युवा प्रदेश सचिव रवि भाटी, राष्ट्रीय सलाहकार सुधीर त्यागी, जिला प्रभारी राधेलाल त्यागी, जिला महासचिव प्रदीप त्यागी,सर्वेश त्यागी, नीटू त्यागी मौजूद रहे।