डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के निर्माण की धनराशि रिलीज करवानें में सहयोग करने पर अधिवक्ताओं ने किया सांसद अरूण गोविल का अभिनंदन

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ बार एसोसिएशन  के तत्वावधान में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने  सांसद अरुण गोविल को जिला कोर्ट की भूमि के लिए मुख्यमंत्री  से धन रिलीज कराने में दिये सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट करते हुए अभिनंदन किया।

       हापुड़ बार के अध्यक्ष रामनिवास सिंह एवं सचिव विकास त्यागी द्वारा सांसद  का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने हापुड़ बार की अधिवक्ताओं की परेशानी को समझा और उनके मान सम्मान से जुड़ी जिला न्यायालय के निर्माण की भूमि के क्रय करने के लिए धन आवंटन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, हापुड़ बार हमेशा आपकी आभारी रहेगी।  

    वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल आजाद ने सांसद से मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने भूमि के लिए धन आवंटन कराया है,उसी प्रकार बिल्डिंग निर्माण के लिए भी धन आवंटन करने में हापुड़ बार का सहयोग करें।

   इस अवसर पर अध्यक्ष रामनिवास सिंह,सचिव विकास त्यागी,अजय सैनी,महेंद्र सिह वीरेंद्र सैनी,अक्षय गुप्ता,अहमद, ,दीपक शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

Exit mobile version