हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव निवासी युवक की किसी ने ई-मेल व फेसबुक आइडी हैक कर डाटा चोरी कर लिया। जिसके बाद आरोपी ने उसके भाई व भाभी के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
थाना गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव के युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले किसी व्यक्ति ने उसकी ई-मेल व फेसबुक आइडी हैक कर ली और डाटा चुरा लिया। उसने फेसबुक से उसके भाई व भाभी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामले में, साइबर थाना में जिला बरेली के सिविल लाइन के श्यान मोहम्मद सिद्दकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है।