डाक्टर के यहां से मां भाई के साथ लौट रही बाईकसवार युवकों ने की अश्लील हरकतें,विरोध करनें पर मां भाई के साथ की मारपीट
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को डाक्टर के यहां से मां भाई के साथ लौटते बाईकसवार युवकों ने अश्लील हरकतें की और विरोध करनें पर मां भाई के साथ की मारपीट की।
पीड़िता ने बताया कि वह अपने भाई के साथ मां को लेकर चिकित्सक के पास गांव बछलौता गई थी। वहां से वापस लौटते वक्त गांव के दो युवक व उनके तीन अज्ञात साथियों ने उन्हें रोक लिया।
इन युवकों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उसके साथ छेड़छाड़ की। आरोप है कि उसके मां और भाई को आरोपी अपने घर ले गए। वहां उन्हें बेरहमी से पीटा और फरार हो गए। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि मामला मारपीट का है।