ठेकेदार से मांगी लाखों रूपए की रंगदारी, एफआईआर दर्ज

हापुड़ ‌। थाना हाफिजपुर क्षेत्र में रेलवें स्टेशन निर्माण के दौरान गांव के ही एक दबंग ने मजदूरों को बंधक बनाकर ठेकेदार से तीन लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के
गांव अच्छेजा निवासी ठेकेदार बिजेंद्र भाटी ने बताया कि गांव रघुनाथपुर में रेलवे स्टेशन बन रहा है। लिंक रोड से स्टेशन से रोड बनाने का ठेका मिला हुआ है। रोड पर मिटटी भराव के लिए गांव नान व गिरधरपुर निवासी सत्यपाल,दलवीर से भूमि खरीदी है। गांव गिरधपुर निवासी कुलदीप बाना तीन लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। रंगदारी मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है। 22 अगस्त की रात को कुलदीप बाना ने वहां आकर काम बंद करा दिया और मजदूरों,मशीनों को पूरी रात भर बंधक बनाकर रखा। वह तीन लाख रुपये की मांग करने लगा । काफी मिन्नत करने के बाद उसने दो दिन का समय लेकर छोड़ दिया ।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।‌

Exit mobile version