ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव प्रसादीपुर में एक कृषि फार्म पर दर्दनाक हादसा हुआ। डेढ़ वर्षीय बच्चे की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब मजदूर ओमपाल अपने परिवार के साथ गन्ने की छुलाई का काम कर रहा था। उनका पोता वीशू फार्म के अंदर घुटनों के बल रेंग रहा था।
वह दीवार के पास से अचानक बाहर की तरफ आ गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर के टायर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर चालक ने जिम्मेदारी दिखाते हुए घायल बच्चे को तुरंत गोद में उठाया। वह परिजनों को साथ लेकर गढ़ में चिकित्सक के पास पहुंचा। लेकिन चिकित्सक ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। बाद में मासूम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Exit mobile version