ट्रांसफार्मर से तेल व अन्य उपकरण चोरी , बिजली हुई गुल
हापुड़।
हाफिजपुर थाना क्षेत्र में 25 केवीए के एक ट्रांसफार्मर से जंफर काटकर तेल व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। विद्युत निगम की ओर से थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अवर अभियंता मेहरोज दोस्त की तरफ से दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि 12 अप्रैल को रात साढ़े तीन बजे 33 / 11 केवी विधुत उपकेन्द्र रामपुर रोड हापुड़ के 11 केवी पोषित फीडर नंबर 5 पर फाल्ट आ गया। जिस पर डयूटी पर तैनात लाइनमैन को सूचित कर लाइन की पैट्रोलिंग करवाई गई। जिसके बाद पता चला कि रामचरण दास के टयूबैल पर रखा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर की लाइन पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जम्फर काटकर तेल व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। जिसके कारण विद्युत निगम को करीब साठ हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
8 Comments