ट्रक ड्राइवर कम्पनी के 12 लाख रुपए के सूटकेस लेकर हुआ फरार,फोन कर मालिक से मांगे एक लाख रुपए

ट्रक ड्राइवर कम्पनी के 12 लाख रुपए के सूटकेस लेकर हुआ फरार,फोन कर मालिक से मांगे एक लाख रुपए

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में कम्पनी के आफिस के बाहर 12 लाख रुपए के सूटकेस से भरी गाड़ी ड्राइवर लेकर फरार हो गया और बाद में कम्पनी मालिक को फोन कर एक लाख रुपए की डिमांड की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के पालम निवासी अनिल मथानी का ट्रान्सपोर्ट का व्यापार है।जिनका पिलखुवा के रिलायन्स रोड गालन्द में श्री विनायक लोजिस्टिक का आफिस है।

पीड़ित ने बताया कि उनके आफिस के बाहर एक पार्टी के 12 लाख रुपए सूटकेश से भरी खड़ी गाड़ी को ट्रक चालक
बदायूं निवासी मुजाहिर लेकर फरार हो गया था।

उनके आफिस इन्चार्ज सुनील गिरि के पास ड्राईवर मुजाहिर ने फोन कर माल वापस करने की एवज में एक लाख रुपए की डिमांड की है, अन्यथा माल बेचने की धमकी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version