टेक्सटाइल सेन्टर योजना एवं वीसी डॉ नितिन गौड़ ने किया पिलखुवा इण्डस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण ,दिए निर्देश

टेक्सटाइल सेन्टर योजना एवं वीसी डॉ नितिन गौड़ ने किया पिलखुवा इण्डस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण ,दिए निर्देश

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के वीसी डॉ नितिन गौड़ ने मंगलवार को टेक्सटाइल सेंटर योजना तथा पिलखुवा स्थित खेडा इण्डस्ट्रियल ऐरिया का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

वीसी डॉ नितिन गौड़ ने कहा कि
टेक्सटाइल सेंटर योजना में पुलिस चौकी के पास मुख्य मार्ग पर बना स्पीड ब्रेकर काफी तीव्र तथा बड़ा है। इस स्पीड ब्रेकर का स्लोप ठीक कराये जाने के निर्देश दिए हैं। टेक्सटाइल सेंटर योजना में सी.ई.टी.पी. के सम्मुख व्यवसायिक भूखण्ड़ पर वर्षा का पानी जमा है, जिसमें मच्छर पैदा होने के कारण बामारियां पैदा होने की भी आशंका है। निर्देश प्रदान किये गये कि उक्त पानी की निकासी हेतु सुव्यवस्थित योजना के साथ आगणन तैयार कर तीन कार्य-दिवस में प्रस्तुत किया जाये।

उन्होंने बताया कि खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित फर्नेस रोड का निरीक्षण किया गया। सड़क की स्थिति काफी खराब है, जिसे समग्र विकास योजना के अन्तर्गत बनाये जाने हेतु आगणन प्रस्ताव स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है। प्रस्ताव हेतु अनुस्मारक भेजे जाने के निर्देश प्रदान किये गये।

Exit mobile version