टप्पलबाजों ने बैंक से रुपए निकाल घर जा रही महिला से की 78 हजार रुपये की ठगी

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में बैंक से रूपये निकालकर घर जग रही एक महिला से टप्पलबाजों ने लालच देकर 78 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के शिवगढ़ी निवासी अनेस शनिवार को बुलंदशहर रोड स्थित एसबीआई बैंक से 78 हजार रुपये निकालकर घर जा रही थी।

पीड़िता के अनुसार रास्ते में दो ठगों ने उसे रोककर बातों में उलझाकर कागज की गड्डी थमाकर 78 हजार रुपये ठग कर फरार हो गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version