हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के टीपीनगर चौकी से कुछ ही दूरी पर ट्रैक्टर व कार की भिड़त के बाद ट्रैक्टर पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस कार व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव मोहम्मद साकरपुर निवासी जगदीप (27) घर से ट्रैक्टर पर सवार होकर हापुड़ नगर में किसी काम से आया था। सुबह जब वह टीपीनगर चौकी के पास एनएच-9 पर पहुंचा तो टैक्टर व कार में जोरदार भिंड़त के बाद अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। इस दौरान उसकी ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत
हो गई। सडक़ दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस कार व ट्रैक्टर व कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। घटना के बाद से कार चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद सूचना पाकर परिजन यहां पहुंचे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। लोग परिजनों को सांत्वना देने में लगे थे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि कार व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।