जैन धर्म की शिक्षाओ पर प्रश्न मंच तथा धार्मिक काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
प्रातःकाल अभिषेक पूजन शान्तिधारा, कल्याण मंदिर विधान को प्रवीण जैन शास्त्री ने सम्पन्न कराया, जैन धर्म के लक्षण उत्तम संयम धर्म पर प्रवचन देतै हुए जैन विद्धान प्रवीण जैन शास्त्री ने कहा कि मन और इन्द्रियो को नियंत्रित करना ,विषयो के प्रति आसक्ति को हटाना ही संयम है, जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए संयम बहुत आवश्यक है, उन्होने सुगन्ध दशमी का पूजन विधि विधान से सम्पन्न कराया। शाम को जैन मिलन द्वारा दशलक्षण महापर्व मे आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर जैन धर्म की शिक्षाओ पर प्रश्न मंच तथा धार्मिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। कवि डाoराकेश अग्रवाल तथा कवियत्री डाoरानी कमलेश अग्रवाल ने शाकाहार, जैन धर्म के जीव दया, सेवा भाव, अहिंसा को अपनी काव्य रचनाओ के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए बदलते विश्वगुरु की ओर अग्रसर भारत की छवि को प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन जैन सुरेश चन्द जैन ने किया। सभासद शशांक गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। इस अवसर पर जैन मिलन के संरक्षक प्रमोद कुमार जैन तथा अनिल कुमार जैन,पंकज जैन,तथा भुवन जैन, राजीव जैन, डाoअनिल जैन, पुलकित जैन, अर्चित जैन, सुधीर जैन, रेणुका जैन, भावना जैन, बीनू जैन एडवोकेट, आर के जैन एडवोकेट ने कार्यक्रम के अतिथियो तथा प्रश्न मंच के सही उत्तर देने वालो को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। समारोह मे विकास जैन अरुण जैन, निशा जैन, प्रभा जैन, बबीता जैन,गोविंद कुमार गुप्ता, आर के गुप्ता, हरीश बसंल आदि उपस्थित रहे।