जेoएमoएसo ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

हापुड़।
स्थानीय जेoएमoएसo ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, हापुड़ के तत्वाधान में आज   जेoएमoएसo ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस एवं जेoऍम०एस० वर्ल्ड स्कूल, हापुड़ में 78वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन ड्रम की जोरदार थाप के साथ बड़े ही धूमधाम से किया गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जे० एम० एस० ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के सचिव डॉक्टर रोहन सिंघल जी मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल जी, महानिदेशक प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गौतम तथा जेoऍम०एस० वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ० निधि मलिक आदि ने ध्वजारोपण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। संश्थान के सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों एवं जेoऍम०एस० वर्ल्ड स्कूल के सभी अध्यापको एवं स्टाफ सदस्यों एवं समस्त स्कूल के बच्चो को जेoएमoएसo ग्रुप के सचिव डॉक्टर रोहन सिंघल जी मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल जी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये देते हुए छोटे छोटे बच्चो के द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रमों की दिल से प्रशंसा की। संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि जेoऍम०एस० वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ० निधि मलिक ने अपने कुशल नेतृत्व में जेoएमoएसo ग्रुप के प्राध्यापकों तथा समस्त स्कूल के अध्यापको के साथ स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन की पूर्ण तैयारियां करके आज के दिन को यादगार बना दिया। संश्थान में अध्यनरत सभी छात्र – छात्राओं ने देशभक्ति, देशप्रेम के गीतों से तथा अन्य दूसरे प्रकार के प्रस्तुतीकरण देते हुए सभी के मन को मोह लिया।
संस्थान के माननीय मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल जी ने बताया कि जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस प्रत्येक पर्व को अपने छात्र छात्राओं, स्टाफ, प्राध्यापकों ,अध्यापकों एवं अधिकारियो के साथ परिवार की तरह सेलिब्रेट करता हैं। सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस आपसी प्रेम, देशभक्ति और सामजस्यता को भारतीय लोगो में जाग्रत करने का पर्व हैं।
संश्थान के माननीय मेनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर आयुष सिंघल ने देशभक्ति पर अपने व्याख्यान देते हुए सभी को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
जेoऍम०एस० वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ० निधि मलिक ने स्कूल के बच्चो के कार्यक्रमों जैसे अनतर्राष्ट्रीय योग दिवस से लेकर अनुछेद 370 पर रोक तक पुरे कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे चर्चित उपलब्धि करार दी तथा जेoएमoएसo ग्रुप के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित नाटक में एक दुल्हन की भावनात्मक कहानी और देश के सिपाहियों के समर्पण को देखकर सभी हतप्रभ रह गए।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के महानिदेशक प्रो० डॉ० सुभाष गौतम ने माननीय मेनेजमेंट का आभार प्रकट करते हुए सफल कार्यक्रम के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

Exit mobile version