जेल में बंद रेप के आरोपी की जमानत के लिए हरिद्वार से फर्जी मेडिकल बनवाकर जमानत की कोशिश, एफआईआर दर्ज

जेल में बंद रेप के आरोपी की जमानत के लिए हरिद्वार से फर्जी मेडिकल बनवाकर जमानत की कोशिश, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी रेप के आरोपी के परिजनों ने आरोपी की जमानत के लिए हरिद्वार से फर्जी मेडिकल बनवाकर जमानत की कोशिश की। खुलासा होने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

हापुड़ के मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि एक युवक ने उनकी 14 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म किया था। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वर्तमान में आरोपी जेल में बंद है। आरोपी युवक के पिता, दो चाचा व भाई ने जमानत करने के लिए फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। जिसमें घटना वाले दिन आरोपी को हरिद्वार स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती होना बताया गया था। न्यायालय ने मेडिकल प्रमाण पत्र की जांच कराने के आदेश दिए थे। जांच के दौरान विवेचक ने मेडिकल प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए न्यायालय में रिपोर्ट सौंपी थी।

सात अक्तूबर 2024 को उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद वह न्यायालय की शरण में पहुंची थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version