हापुड़। ब्रजघाट के मोहल्ला अहाता बस्तीराम निवासी रतन ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि वह चक्की का सामान खरीदने के लिए सोमवार को मेरठ जा रहा था। मेरठ रोड पर स्थित रोडवेज बस डिपो पर पहुंचकर वह बस में बैठने के लिए जा रहा था। बस में सवार होने के दौरान किसी जेबकतरे ने उसके पास मौजूद कपड़े का बैग काट दिया। जिसने बैग में रखी करीब 84 हजार रुपये की नकदी निकाल ली। कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते आरोपी की तलाश की जा रही है।