हापुड़।
धौलाना के बाद गाजियाबाद से आई
जीएसटी विभाग की टीम ने हापुड़ के बाजारों में हाटलों व अन्य स्थलों पर
छापेमारी कर रजिस्ट्रेशन के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार बुद्धवार को धौलाना में दो फैक्ट्रियों में गाजियाबाद से आई जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने होटलों, ढाबों पर छापेमारी कर उनके संचालकों से जीएसटी पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। टीमों के आनें से व्यापारियों में दहशत सी फैल गई।