जिलें में झोलाछाप डाक्टरों की फौज, स्वास्थ्य विभाग ने आठ अवैध क्लीनिक सील कर 22 झोलाछाप डॉक्टरों को भेजा नोटिस

जिलें में झोलाछाप डाक्टरों की फौज, स्वास्थ्य विभाग ने आठ अवैध क्लीनिक सील कर 22 झोलाछाप डॉक्टरों को भेजा नोटिस

हापुड़। जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने दो महीने की अवधि में आठ झोलाछाप के क्लीनिक सील और 22 झोलाछाप को नोटिस जारी किए गए हैं।

 

जानकारी के अनुसार हापुड़ में सोमवार दोपहर बुलंदशहर रोड महेशपुरी निवासी 28 वर्षीय जूली पत्नी राजू सैनी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने उसे उपचार के लिए मोदीनगर रोड स्थित मेरठ नर्सिंग होम में भर्ती कराया
था। जहां महिला की डिलीवरी हुई थी। डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया था। चिकित्सकों पर महिला के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया था। सीएमओ खुद टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। जिसके बाद स्टॉफ
मौके से फरार हो गया था। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की यह पहली घटना नहीं है। यहां झोलाछाप लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दो महीने की अवधि में जिले के स्वास्थ्य विभाग ने आठ झोलाछाप के क्लीनिकों को सील किया है। जबकि 22 झोलाछाप को चिंहित कर नोटिस जारी किए।

सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि अपंजीकृत अस्पताल और क्लीनिक बंद कराये जाएंगे।

Exit mobile version