जान जोखिम में डालकर श्रद्धालु कर रहे है गंगा स्नान
मेरठ सेक्टर में गंगा स्नान से पहले ही बेरिकेडिंग टूटी
हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चल रहे कार्तिक गंगा मेलें में सैकड़ों श्रद्धालु बेरीकेडिंग टूटनें से गहरें जल में स्नान कर रहे हैं,जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हांलाकि प्रशासन उसे ठीक करवानें की बात कह रहा हैं।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान पर्व से को लेकर गंगा घाट पर स्नान करने के लिये छोटे घाट बना दिये हैं। मेलें में मेरठ सेक्टर में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते पूर्णिमा पर्व से पहले ही बेरिकेडिंग टूट गई है और श्रद्धालु टूटी बेरिकेडिंग को पार करके गहरे जल में स्नान कर रहे हैं। जिस कारण बड़ी घटना की आंशका है। हांलाकि जिला पंचायत ने बैरीकेडिंग ठीक करवानें की बात.कहीं हैं।