जमीन के नाम पर 70 लाख की ठगी,महिला सहित तीन परदर्ज हुई एफआईआर

हापुड़। मेरठ निवासी एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदारों पर धोखाधड़ी कर धौलाना में नौ बीघा जमीन बेचने के नाम पर 70 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए एक महिला समेत तीन लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार मेरठ के गांव अजराड़ा निवासी शेर अली ने बताया कि उसने थाना पिलखुवा के गांव देहपा आजमपुर निवासी शकील अहमद, तैय्यब अली व गुलबहार के कहने पर थाना धौलाना के गांव पिपलैडा में उनकी नौ बीघा जमीन का 70 लाख रुपये में रजिस्टर्ड इकरार नामा करते हुए 60 लाख रुपये का भुगतान 2019 में बैंक के द्वारा कर दिया। निर्धारित समय पर जब बैनामे के लिए धौलाना स्थित रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि उक्त भूमि पर मतलूब आदि ने आपत्ति लगाई हुई है, इसलिए इस समय बैनामा संभव नहीं है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्हें धोखे में रखकर धोखाधड़ी व ठगी की गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Exit mobile version