जनपद में 5 जुलाई से वितरित होगा अन्त्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न


हापुड़(अमित मुन्ना)।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि
शासन के निर्देश पर 5 जुलाई से जनपद में निःशुल्क खाघान शुरू किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 5 से 15 जुलाई
तक अन्त्योदय कार्ड धारकों को 35 किग्रा० खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहूं व 15 किग्रा० चावल) प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी परिवारों को 5 किग्रा० खाद्यान्न (3 किग्रा० गेहूं व 2 किग्रा० चावल ) प्रति यूनिट निःशुल्क रूप से, उचित दर दुकान पर नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरित कराया जाना है।
उचित दर की दुकान प्रातः 6 बजे से सांय 9 बजे तक खुली रहेंगी। राशन कार्ड धारकों को पोर्टिब्लिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य रहेगी ।

उचित दर की दुकानों पर नोडल अधिकारी 5 जुलाई को सम्बन्धित उचित दर दुकानों पर पहुॅचकर आवश्यक वस्तुओं का सत्यापन कर अपनी उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण करायेंगे। कोई भी उचित दर विक्रेता बिना पर्यवेक्षणीय अधिकारी से सत्यापन कराये खाद्यान्न का वितरण प्रारम्भ नही करेंगा। जिन कार्डधारको का अगूठा ई-पॉस मशीन द्वारा रीड़ नही किया जायेगा उनको 15 जुलाई को ओ०टी०पी० (प्रॉक्सी) ऑथेन्टिकेषन के माध्यम से उपरोक्तानुसार खाद्यान्न का वितरण किया जायेंगा।

Exit mobile version