हापुड़। दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में समय सीमा पूरी कर चुके कबाड़ वाहनों को जमा करनें के लिए शासन ने जनपद का पहला
वाहन स्क्रैप सेंटर धौलाना में स्थापित किया है। जहां रोजाना 40-50 कंडम वाहन जमा हो सकेगें।
धौलाना क्षेत्र के मसूरी औद्योगिक क्षेत्र में तीन एकड़ किराये की भूमि पर बनाए गए स्क्रैप सेंटर के निर्माण में करीब तीन करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। सेंटर में रोजाना 40-50 कंडम वाहन स्क्रैप की क्षमता है। एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए वाहन कबाड़ नीति लागू की गई थी। डीजल वाहनों को 10 वर्ष और पेट्रोलवाहनों को 15 वर्ष बाद कबाड़ घोषित करने के बाद उन्हें स्क्रैप किया जाना था। हालांकि, जिले में कई वर्षों से वाहन स्क्रैप सेंटर बनाने की प्रक्रिया चल रही थी।
स्क्रैप सेंटर के प्रबंधक अनद सेठी ने बताया कि पुराने वाहनों के स्क्रैप होने से प्रदूषण का ग्राफ कम होगा। साथ ही वाहन स्वामियों को प्रमाण पत्र मिलेगा, जिससे नए वाहन खरीद में भी उनको छूट मिल सकेगी।