हापुड़। गढ़-अमरोहा लोकसभा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी नौ अप्रैल को सिम्भावली में एक जनसभा कर सकते हैं। संभावित कार्यक्रम के चलते प्रशासन ने भी कमर कस ली और सभास्थल का निरीक्षण किया।
जनपद में 26 अप्रैल को सोनें वाले मतदान के मद्देनजर
9 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के लिए वोट मांगने के लिए सीएम 9 अप्रैल को सिखेड़ा गांव आयेंगे। जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं, एएसपी राजकुमार अग्रवाल, सीओ आशुतोष शिवम समेत अन्य पुलिस कर्मचारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। अधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजकों से वार्ता भी की। हालांकि अभी मुख्यमंत्री कार्यालय से उनके आगमन की कोई सूचना नहीं आई है।
केवल पार्टी स्तर से ही उनके कार्यक्रम की जानकारी दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है। ताकि सीएम के आगमन के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर का कहना है कि सिखेड़ा में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा का कार्यक्रम लगभग तय है।